अखिलेश यादव मुरादाबाद से बरेली होकर लखनऊ रवाना, सपा नेताओं से कहा- चुनाव मे जुट जाए

बरेली। सपा मुखिया अखिलेश यादव का बरेली एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह पौने बारह बजे चेंजओवर हुआ। अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर सपा नेताओं के साथ करीब 20 मिनट तक लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की। वहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अखिलेश यादव के साथ लखनऊ से आते वक्त बरेली सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य साथ आए। हवाई अड्डे पर मुलाकात करने पहुंचे नेताओं से उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जुट जाए। बरेली और आंवला लोकसभा के उम्मीदवार भी मीटिंग मे शामिल हुए। अखिलेश यादव ने सपाइयों से आपसी मतभेद भूलकर लोकसभा चुनाव मे पूरी ताकत से जुटने की अपील की। करीब 20 मिनट एयरपोर्ट पर रुकने के बाद अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से ठाकुरद्वारा के लिए रवाना हो गए। अखिलेश यादव से हवाई अड्डे पर मुलाकात करने वालों मे सपा के तीन विधायक शहजिल इस्लाम, अताउरर्रहमान व हिमांशु यादव शामिल थे। इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने भी उनसे मुलाकात की। अखिलेश ने संक्षिप्त मुलाकात में सभी का हालचाल पूछा और चुनावी तैयारी में जुटने का संदेश देकर चले गए। शाम पौने चार बजे वह फिर बरेली आए और चेंजओवर कर लखनऊ रवाना हो गए। अखिलेश यादव से मुलाकात करने वालो मे लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन, आंवला के उम्मीदवार नीरज मौर्य, विधायक अताउर रहमान और शहजिल इस्लाम, भगवत शरण गंगवार के साथ राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, अगम मौर्य, शिवचरण कश्यप और शमीम सुल्तानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *