बरेली। बरेली और आंवला संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब वह 25 अप्रैल को फरीदपुर और 27 अप्रैल को बरेली के बिशप मंडल कॉलेज ग्राउंड पर सभा करेंगे। पहले सपा प्रमुख का 25 अप्रैल को ही आंवला संसदीय क्षेत्र के फरीदपुर और बरेली में सभा करने का कार्यक्रम तय हुआ था। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि अखिलेश यादव कार्यक्रम अब बदल गया है। अब वह 25 अप्रैल को सिर्फ फरीदपुर में सभा करेंगे। बरेली के बिशप मंडल मैदान में उनकी सभा अब 27 अप्रैल को होगी। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि बरेली में सभा के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अखिलेश यादव का भाषण पहुंचाने की तैयारी भी की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव