*व्यापारियों ने नई कार्यकारिणी का चयन कर दिया समस्यायें निपटाने पर ज़ोर
सम्भलः अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल नगर इकाई सम्भल की एक सभा शहर के वर्मा गार्डन में हुई। जिसमे नगर अध्यक्ष मौहम्मद नाज़िम सैफी व युवा अध्यक्ष फुरकान वारसी ने अपनी कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्योंगण का गठन किया। जिसमें चन्दौसी से आये मण्डल प्रभारी व जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उनकी संस्तुति पर नगर इकाई व युवा इकाई का गठन किया गया।
अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के कार्यक्रम मे प्रेम ग्रोवर ने अशरफ हुसैन को जिला कार्यकारिणी मे जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी एहतेशाम ने की तथा संचालन दयानन्द वार्ष्णेय ने किया। बैठक मे बोलते हुए जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा कि अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल व संगठन नो प्रदेशो दो केन्द्र शासित प्रदेशों मे कार्य कर रहा है। व्यापार मण्डल हर वर्ग हर व्यापारी को लेकर कार्यकर रहा है। व्यापार मण्डल की चार प्रमुख मांगों हैं कि व्यापारी पेंशन योजना, पेट्रोलिम पदार्थो के जीएसटी के दायरे मे लाये जाने ओर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस की घोषण सरकार द्वारा करने ओर इसके अलावा जिस तरह शिक्षकों को विधान परिषद भेजा जाता है इसी तरह व्यापारियों को विधान परिषद भेजने की मांग की गई। सम्भल के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों मे सम्भल के छोटे बड़े व्यापारियों मे विश्वास पैदा करना है एव उनकी समस्याओं को दूर करना अपनी प्राथमिकता मे लाना है। इस तरह से व्यापार मण्डल मे लोगों का विश्वास पैदा होगा। वक्ताओं ने चन्दौसी से आये जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, जिला महामंत्री प्रताप कृष्णा, जिला संगठन मत्री उमेश वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, प्रदेश मत्री शाह आलम मन्सूरी, अध्यक्ष 31 विधानसभा क्षेत्र चन्दौसी सुभाष पाल उपास्थित रहे। सम्भल से व्यापारियों मे अशरफ हुसैन, मु0 नाज़िम सैफी, सोमनाथ खुराना, हाजी एहतेशाम, हाजी शाकिर, जमीलुरर्हमान, हाजी बब्बू, बाल मुकन्द गुप्ता, सलमान खां, दानिश खां, दीपक वर्मा, विपिन रस्तोगी, मोहतशिम राजा, दयानन्द वार्ष्णेय, मु0 अज़ीम, मुजीबुरर्हमान, मु0 यावर, मु0 हारिस, हाजी रागिब, राजीव दिवाकर, राम गोपाल अरोड़ा, रमेश राठौर, गुरविन्दर सिंह, शान एडवोकेट, नईम अख्तर, ताजवर आलम, फैज़ आलम, सय्यद शान एड, आनन्द रस्तोगी आदि रहे।
– सम्भल से सैय्यद दानिश