अमेठी (बहादुरपुर) – शुभ मुहूर्त होने के कारण बृहस्पतिवार को पूरे विधि विधान के साथ सिंह मार्केट फरीदपुर परवर में अखण्ड रामायण पाठ के पश्चात यज्ञ हवन पूजन किया गया। बहादुरपुर विकास खण्ड के फरीदपुर परवर गांव में स्थित भीम सिंह के सिंह मार्केट में अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति की गयी। पूर्णाहुति से पूर्व बुधवार को अखण्ड रामायण का पाठ 24 घंटे पहले शुरू हुआ। अखंड रामायण को प्रकान्ड विद्वान पन्डित त्रिभुवन शुक्ला की देखरेख में हवन पूजन कराया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों राम भक्तों की मौजूदगी में प्रसाद के र्रोप में शरबत वितरण कराया गया। पन्डित त्रिभुवन शुक्ला ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग एवं रवि योग होने के कारण राम कथा फलदायी होता है। इस मौके पर अनिल सैनी,बब्लू विश्वकर्मा,महेश गुप्ता, जयकरन, विपिन सिंह, दीप वर्मा,बिक्कू सिंह,अंकित मौर्य, वंशीलाल,शैलेन्द्र शर्मा,पिंकू आदि सैकड़ो सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे |
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी