हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही बाइक सवार भाभी और ननद को सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक और तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा के वक्त घना कोहरा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए ट्रैक्टर चालक को हिरासत मे लिया है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव नरई नौवानगला निवासी मोहन स्वरूप की पत्नी सुनीता देवी (35) और ननद प्रभा देवी नवदिया के रिश्तेदार राजपाल के साथ गोशलपुर निवासी भांजे गोपाल कृष्ण की अंत्येष्टि में शामिल होने बाइक से बुधवार की सुबह जा रही थी। सभी बाइक से हरहरपुर मटकली पर पहुंचे थे कि सामने से सीमेंट के कट्टे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुनीता देवी और प्रभा देवी सड़क पर जा गिरी और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। ट्रैक्टर दोनों को रौंदते हुए आगे निकल गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे मे राजपाल और सुनीता की तीन साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा।।
बरेली से कपिल यादव