झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छात्र- छात्राओं ने इलाइट चौराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाईl
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महानगर के इलाइट चौराहे पर छात्र-छात्राओं ने अरविंद गौर द्वारा लिखित नाटक दस्तक की प्रस्तुति दीl जिसमें महिलाओं पर होने वाले विभिन्न अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाईl नाटक में दिखाया गया कि महिलाओं को किस प्रकार एसिड अटैक, डोमेस्टिक वायलेस और रेप जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता हैl नाटक में बताया कि लोगों द्वारा महिलाओं और लड़कियों पर किस प्रकार ताने मारे जाते हैं और वो उनके खिलाफ आवाज भी नहीं उठातीl नाटक के माध्यम से बताया कि आज समाज को महिलाओं और लड़कियों के प्रति सोच बदलने और उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत हैl इसकी शुरुआत हमें आज से ही करनी होगीl जिसके सामने ये घटनाएं घटें उसे आंखें नहीं मीचनी चाहिएl क्योंकि आज किसी और के साथ तो कल आपके साथ हैं यह घटना घट सकती हैl झांसी और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों तक इस नुक्कड़ नाटक पहुंचाने की पहल पुष्पेंद्र सिंह और उनके साथियों की हैl नाटक काम करने वाले कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, भारत आजाद, स्नेहा कुमारी, प्रशांत कुमार, ऋषिका बुंदेला, देवेश रिशी, लकी (उत्कर्ष) आदि हैं l इस नाटक की प्रस्तुति दिल्ली में है अरविंद गौर के निर्देशन में दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार जारी हैl
रिपोर्ट-उदय नारायण,झांसी