अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड द्वारा स्त्री स्वाभिमान दिवस के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिसमें सीएससी ई – गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड एवं उम्मीद रोशनी की समाज सेवी संस्था द्वारा आईटीआई ब्रिज के पास आदिवासी बस्ती की महिलाओं एवं बालिकाओं को मासिक धर्म के संबंध में समाज में फैली विचारधारा को बदलने के प्रति जागरुक किया गयाl सीएससी बीएलई बीनू सिंह व नीरज सिंह, ( स्किल इंडिया सोसाइटी) द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण किए गएl पैड का उपयोग एवं लाभ बताए गएl महिला दिवस पर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईl जिससे वह है समाज की मुख्यधारा में आगे आ सकेl इस मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक अहमद जुबैर, व समीर खान, स्किल इंडिया सोसाइटी से रेशू अग्रवाल, सोनिया, स्नेहलता, शिखा साहू, वर्षा, रवींद्र, सौरभ, जेएस यादव, पुष्पेंद्र यादव, राजेंद्र राय, योगेश तिवारी आदि उपस्थित रहेl
रिपोर्ट -उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *