अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज का एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वाराणसी – प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गुरुधाम कालोनी में अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा संस्था को आगे ले जाने के लिए एक दिवसीय विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन रविवार को अखिलेश चन्द्र अग्रहरि के आवास पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वांचल अध्यक्ष अम्बिका अग्रहरि ने अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।तथा कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी पदाधिकारियों का जनपदीय एएवीएस कार्यकारिणी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर पदाधिकारियो ने अपने अपने विचार रखे इसी क्रम में जनपदीय पदाधिकारी साथियों ने बताया की हम लोगो को एक होकर अग्रहरि समाज को समुचित विश्व में एक अलग पहचान बनानी है जिसमे सभी की सहयोग होना आवश्यक है जब तक एक जुट होकर अग्रहरि समाज मैदान में खड़ा नही होगा तब तक हम आगे नही बढ़ सकते आगे बढ़ने के लिए सबका साथ चाहिए तभी अग्रहरि समाज का विकास हो पायेगा।वहीं अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने पर भी चर्चा की गई अपने विचारों में संगठन को मजबूत करने के लिए अनिल सागर जी ने पदाधिकारियों को अवगत कराया और कहा कि एएवीएस के जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों को संस्था के लिए आर्थिक एवं समाज के कल्याण के लिए योजना बनाई जाए।और विशेष परिस्थितियों में उत्पीड़न का शिकार अग्रहरि भाई की व उनके परिजनों की मदद करना चाहिए।वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए अग्रहरि समाज के संरक्षक श्री अखिलेश अग्रहरि ने सभी पदाधिकारी साथियों का मनोबल बढ़ाया और संगठन की मजबूती पर बल दिया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज निरन्तर समाज में लोगो की आर्थिक व समाजिक तौर पर पूर्ण रूप से मदद को संगठन सदैव तत्पर रहती है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश महामन्त्री आशीष अग्रहरि बबलू द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को मनोनीत कर उनको प्रमाण पत्र वितरण करते हुए संगठित रहने पर बल दिया और उनकी समस्याएं सुनकर सरकार से अग्रहरियो पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में संरक्षक अखिलेश चन्द्र अग्रहरि,अनिल सागर प्रवक्ता,जितेन्द्र अग्रहरि युवा उपाध्यक्ष,संजय अग्रहरि जिलाध्यक्ष,प्यारे लाल अग्रहरि पूर्वी महामन्त्री,सौरभ अग्रहरि प्रचार मंत्री,राहुल अग्रहरि जिलाध्यक्ष चन्दौली आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *