बरेली- आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैलाश आयुर्वेदिक नेचुरलपैथी वेलनेस सेंटर के तत्वाधान में एक योगाभ्यास कार्यक्रम जनकपुरी पार्क में आयोजित किया गया। कोरोना से बचाव एवं स्वस्थ भारत,समृद्ध भारत के बारे में बौद्धिक सत्र आयुर्वेदाचार्य आर के सिंघल, अजय राज शर्मा ने दिया। योग एक्सपर्ट अंशु त्रिपाठी,योगाचार्य हरीश चंद्र,योग गुरु अर्चना शर्मा,एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ फराह खान ने प्राणायाम, आसन, कराए।योग छात्रा अंबिका ने योग मुद्राओं चक्रासन, शीर्सासन, सर्वांगासन का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में राशि पराशर और संजीव कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। शशि वेलफेयर सोसाइटी, ॐ सत्व चेरिटेबल ट्रस्ट, पैराडाइज सोशल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम उपरांत नीबू पानी, अंकुरित अनाज का अल्पाहार वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी, एन,शर्मा, गौरी पांडेय,हिमांशु मिश्रा,हरिओम वर्मा,दुर्गेश शर्मा, डौली,अलाउद्दीन रश्मि सागर,संगीता सक्सेना, राहुल पांडेय,अनिल आदि मौजूद रहे।