– शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार
आज 11 अक्टूबर है | यह दिन भारतीय सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण तो होता ही है साथ में देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में फैले करोड़ों प्रशंसकाें काे अपने सुपरस्टार और महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का इंतजार भी रहता है | अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था | साल 1969 से फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से शुरू हुआ फिल्मी सफर जो अभी तक बदस्तूर जारी है, वही जोश और उमंग के साथ | आज अमिताभ बच्चन अपना 77 वां जन्मदिन मना रहे हैं | इस बार जन्मदिन पर सबसे खास बात यह है कि अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्रीज में पूरे 50 साल हो गए हैं | इन 50 सालों में अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के लिए सबसे मजबूत स्तंभ बंद कर खड़े हुए हैं | हिंदी सिनेमा को विश्व भर में पहचान दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है | इतने लंबे फिल्मी कैरियर में महानायक कभी डिगे नहीं बल्कि उतनी ही मजबूती और जोश के साथ आगे बढ़ते गए | सिनेमा में अमिताभ बच्चन के द्वारा बोले गए डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं | वर्तमान दौर में महानायक अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा कलाकार कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी | सिनेमा के 50 साल कैरियर में उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है और उनमें कई फिल्में ऐसी हैं, जो दर्शकों के दिलों में सालों से बसी हुई हैं | पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से लेकर आखिरी रिलीज ‘बदला’ तक, महानायक अमिताभ हर फिल्म में कुछ अलग और कुछ नया करने की कोशिश करते आए हैं |
अमिताभ के डायलॉग आज भी दशकों काे मुंहजबानी याद हैं—-
पांच दशक के अपने लंबे सिनेमाई सफर के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर, हॉरर और न जाने कितनी ही तरह की जॉनरा की फिल्मों में काम किया | लेकिन बिग बी का एंग्री यंग मैन वाला किरदार उनके फैंस को सबसे ज्यादा अनमोल हैं | ‘शोले’ से लेकर ‘दीवार’ और ‘कालिया’ में अमिताभ ने जिस एंग्री यंग मैन के किरदार को निभाया वो आज भी याद किया जाता है | इन्हीं किरदारों के कहे डायलॉग आज भी उनके फैंस को मुंहजबानी याद हैं |
महानायक ने अपने फिल्मी सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं—-
समय बदला और अमिताभ भी अपने आपको उसी समय के हिसाब से ढालने लगे | उनके इस लचीलेपन के चलते वे अब पारंपरिक लीड रोल्स की जगह मेनस्ट्रीम कैरेक्टर एक्टर का फॉर्मूला अपनाने लगे | अक्स, पा, ब्लैक, शमिताभ, पीकू जैसी कई भूमिकाएं हैं जिनमें अमिताभ ने प्रयोग किए और कई बार कामयाबी भी पाई | घायल हुए, आर्थिक संकट से गुजरे लेकिन हर बार अपने आपको संभालने में कामयाब रहे | इतने उतार-चढ़ाव के बीच भी वे अपनी उपलब्धियों को विनम्रता के साथ स्वीकार करते आए हैं और अपनी सक्सेस का श्रेय कोस्टार्स और डायरेक्टर्स को देते आएं | उसी विनम्रता के साथ ही वे अपने बंगले पर हर रविवार को लगने वाली भीड़ का भी अभिवादन करते हैं |
अमिताभ बच्चन की खास फिल्में जिनका आज भी जादू बरकरार है—
अमिताभ बच्चन ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है | महानायक की कई फिल्में है जो आज भी अगर पर्दे पर रिलीज होती है वैसे ही दर्शकों की भीड़ लग जाती है, जब वह पहली बार रिलीज हुई थी | जंजीर, शोले, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, अमर अकबर एंथोनी, सिलसिला, शराबी, शहंशाह, और अग्निपथ इन फिल्मों ने ही अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक बना दिया |