Breaking News

सबसे कम उम्र के कोरोना योद्धा गुजरात के किहान खान पठान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

गुजरात के गोधरा से 8 साल के कीहानखान फिरोजखान पठान ने अपने लिए एक नाम कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

Covid19 और लॉक डाउन के समय में आठ राउंड में वीडियो, पोस्टर, इमेज, एक्टिंग और सलामती मैसेज के जरिए अवेयरनेस मैसेज दिए है। इसके हिस्से के रूप में देश-विदेश के 107 संस्थानों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। इस संदर्भ में Hope International World Record मे वर्ल्ड रेकॉर्ड मे स्थान मिला है ।

गोधरा के लेखक, आचार्य और गाइड फिरोजखान पठान के बेटे किहानखान को पश्चिम अफ्रीका, फिलीपींस, कनाडा, गुजरात के उत्तर प्रदेश, पांडिचेरी, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब के एनजीओ ने बेस्ट कम्युनिकेटर से नवाजा है।

इंग्लिश प्राइमरी स्कूल गोधरा की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले किहानखान को 107 संस्थाओं ने बाल योद्धा, कोरोना कर्मवीर, बाल समाजसेवी, सेवा योद्धा, राहत का सेपाही, शक्ति योद्धा सम्मान, कर्म योद्धा सम्मान, बाल समाजसेवी, प्रीमियम पुरस्कार, राष्ट्रीय सुरक्षा बाल सम्मान, एच एफ एफ हीरो द्वारा मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।और नन्हे कोरोना फाइटर को अपनी वेबसाइट और ट्रस्ट हाइलाइट्स में चित्रित किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि गोधरा, पंचमहल और गुजरात का नाम रोशन करने वाले किहानखान फिरोजखान पठान इस समय भी दूसरे विश्व रिकॉर्ड की दौड़ में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *