सहारनपुर/देवबंद – पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरिया गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की दो बाइक एक बोलेरो गाड़ी 8 कुं तल सरिया तीन तमंचे दो चाकू बरामद करते हुए सभी चोरों को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खानकाह चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर की ओर से कुछ चोर चोरी का माल लेकर मुजफ्फरनगर की ओर बेचने जा रहे हैं जिस पर चौकी प्रभारी असगर अली पुलिस टीम के साथ सक्रिय हो गए और हाईवे पर पहुंच गए ।
कुछ समय बाद जामिया तिब्बिया के निकट दो बाइकों पर सवार चार संदिग्धों को रोककर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह चोरी का सरिया बेचने जा रहे हैं पुलिस ने पीछे आ रही बोलेरो गाड़ी जिसमें चोरी का सरिया भरा हुआ था उसे भी कब्जे में कर लिया बाद में पकड़े गए चोरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम मोहम्मद गुलजार पुत्र याकूब निवासी ककरौली जिला मुजफ्फरनगर अमीर आलम निवासी ककरोली नितिन पुत्र कुंवर सिंह निवासी बसेड़ा थाना नागल पंकज पुत्र अक्ल चंद वेदास पुत्र अनुज निवासी भरतपुर थाना नागल बताएं पकड़े गए चोरों ने बताया की उनके पास से बरामद हुआ सरिया चोरी का है और इसे बेचने जा रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बोलेरो गाड़ी और दोनों बाइक भी चोरी की हैं पुलिस ने चोरों से तीन तमंचे दो चाकू भी बरामद किए।
– सुनील चौधरी सहारनपुर