भदोही। जनपद भदोही थाना भदोही क्षेत्रान्तर्गत् की दो नाबालिक बालिकाओं के लापता हो जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-90/18 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके सम्बन्ध में श्री सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही द्वारा डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व श्री अभिषेक पाण्डेय क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल घटना का अनावरण व लापता किशोरियों की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में निरीक्षक श्री नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस के नेतृत्व में सर्विलांस व धरातलीय सूचना के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास कृष्णा होटल के सामने से क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तस्कर गैंग के चंगुल से एक ही गांव की लापता दो किशोरियों को सकुशल बरामद करते हुए महिला तस्करी करने वाले नई दिल्ली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग द्वारका नई दिल्ली में किराये पर कमरा लेकर रहते है। इसके अलावा हरिद्वार व देहरादून आदि जनपदों में भी रहते है। हम लोगों के गैंग में कई सदस्य है जो पैसों की लालच में कार्य करते है। हम लोग रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर भटकी हुई किशोरियों/ युवतियों/ महिलाओं को अपने यहां शरण देकर उचित कीमत में बिक्री कर देते है तथा प्राप्त धनराशि को आपस में कार्य के हिसाब से बटवारा कर लेते है। हम लोगों के पास किसी प्रकार से जो महिला आ जाती है उसे बहला-फूसलाकर व डरा धमका कर अपने पास रखते है तथा अपने एजेंटों के माध्यम से बिक्री करने का कार्य करते है।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी