बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है, जब भविष्य को लेकर इसी युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है, पर दुर्भाग्यवश कस्बे के युवाओं की नसों में जोश कम नशा तैरता ज्यादा दिखाई दे रहा है। कहने का मतलब यह है कि जिले में स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा और कस्बे की युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही, जबकि जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहे हैं। कश्मीर में समय का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोई न कोई तस्कर कस्बे से पकड़ा जाता है लेकिन पुलिस को बड़ा तस्कर अभी तक हाथ नहीं आया है। इसी क्रम में स्मैक की मंडी के रूप में कुख्यात हो चुके फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी ने पुलिस टीम के साथ रबर फैक्ट्री के गेट संख्या एक पर छापा मार कर निखिल बिष्ट निवासी मोहल्ला श्याम गार्डन पीली कोठी के पास काला डूंगी चौराहा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निखिल बिष्ट से 260 ग्राम स्मैक बरामद की। एसओ सुरेंद्र कुमार पचौरी ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव