ग़ाज़ीपुर- थाना नंदगंज, सादात और क्राइम ब्रांच के संयुक्त टीम ने डॉक्टर को लूटने जा रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सोमवार को SP ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण सीपी शुक्ला ने बताया कि हमारी पुलिस टीम को मुंखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ अपराधिक किस्म के लोग क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम में सादात मौधिया ताल पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान भीतरी की ओर से आ रहे बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक पर सवार बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ समझ कर पुलिस टीम पर असलहो से फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक पर सवार प्रमोद यादव, दिनेश यादव और विनोद राजभर नामक बदमाशों को मय असलहा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद यादव ने बताया कि मैं राजेश यादव की भतीजी के अपहरण में जेल गया था तब उसी समय मैंने योजना बनाया था कि मुझे राजेश यादव की हत्या करनी है। उसी समय शिवा बिन्द के साथी मुलायम सिंह यादव से जेल में मुलाकात हुई थी, जिसने हमें राजेश यादव की हत्या में मदद करने को कहा। साथ ही सैदपुर के व्यक्ति की भी हत्या करने के लिए कहा था। आज हम लोग पैसे के लिए एक डॉक्टर को लूटने के लिए जा रहे थे ताकि अच्छे असलहे खरीद सकें।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर