बरेली- योगी सरकार में बरेली की एक गैंगरेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो उसने आत्महत्या कर ली।
आरोप है कि अपना दामन बचाने के लिए पुलिस ने मृतका के पति को ही हिरासत में ले लिया है और जेल भेजने की तैयारी है। मामले को लेकर गाँव के लोगों का सब्र जबाव दे गया और उन्होंने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मीरगंज पुलिस के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। आरोप है कि पुलिस की मनमानी के चलते महिला को आत्महत्या करनी पड़ी। ग्रामीणों ने मृतका के पति और ससुर को तत्काल थाने से छोड़े जाने और मीरगंज पुलिस के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
बता दें कि मीरगंज के नथपुरा निवासी दो लोगों ने एक महिला से गैंगरेप किया था। महिला ने थाने से लेकर पुलिस अफसरों के यहाँ फरियाद की थी। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। आरोप है कि इसी के चलते महिला ने 2 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।
-मो0 अज़हर,बरेली