पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- विगत 21/10/2020 की घटना है लगभग 3 दिन यह घटना को हो गये है लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पकड से दूर है।
बता दे कि कुं नेहा नाम की लडकी जो धरासू गाँव से है कालेज मे अपने कागज जमा करने गयी थी चौबट्टाखाल से नौगांवखाल आते हुए अज्ञात लडके ने कुं नेहा के साथ जबरदस्ती की। जब वह लडकी अपना बचाव करने लगी तब लडके ने लडकी के सिर को बुरी तरह जख्मी कर दिया । जिसके कारण उसके सिर मे लगभग 35 टाँके आये और वह कोटद्वार सरकारी हास्पिटल मे भर्ती है।
प्रशासन की तरफ से अभी 40 घंटे ज्यादा हो गया है लेकिन पिडिता के परिवार ने कहा अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पायी जिसके कारण क्षेत्रीय जनता मे आक्रोश है जिसके लिए चौबट्टाखाल तहसील मे इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। जनता तब तक नही उठगी जब तक दोषी को गिरफ्तार नही कर लिया जाता इस मोके पर कवीन्द्र इस्टवाल प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी कैलाश रावत ब्लाक अध्यक्ष एकेशवर, मुकेश राणा, देवेन्द्र सिंह चौहन,रिना देवी प्रधान धरासू तीरथ सिह चौहन उप प्रधान, पूनम देवी प्रधान रणस्वा,कल्याण सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, विकास पाथरी ग्राम प्रधान पांथर,अजय चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य मंवाणा,दीपक पाथरी ग्राम प्रधान नौगांव,सुधीर सुन्द्ररियाल फीलगुड, सैन सिह पूर्व प्रधान व लगभग 200 से ज्यादा लोगो वहां उपस्थित थे
जब इसी मामले में हमने उपजिलाधिकारी संदीप कुमार से बातचीत की तो उनका कहना था कि मामला दर्ज कर लिया गया है और रेगुलर पुलिस को दे दिया गया है जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल