बिहार /मझौलिया- थाना क्षेत्र के माधोपुर मलाही टोला में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत मामले में थानाध्यक्ष ने उदभेदन कर दिया है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि 27 मई को 8 वर्षीय गौतम कुमार की हत्या कर दी गई थी ।इस मामले में उसके घर रह रही गौतम के दादी के बहन की बेटी सावित्री कुमारी 12 वर्ष का नाम उजागर हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सावित्री नवलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है जो अपने मौसी के घर रह कर बच्चों का देखभाल करती थी। 27 मई को खेत से लौटने के क्रम में गौतम उसे खाना मांगा खाना में देरी जब हुई तो उसे गाली देने लगे इसी के आवेश में आ आकर वह गौतम को पीटने लगी व उसके गले में धागा बांधा था। उसको पकड़ कर वह पीटने लगी पीटने के क्रम में वह बगल के चौकी के पास गिर गया उसके बाद चौकी के बगल में रखा ईट के पास गिर गया जिससे वह वहीं पर दम तोड़ दिया। बच्ची डर कर बच्चे के कान से गिरा खून को साफ कर दी एवं पानी से उसको साफ कर दी एवं डर से वाह किसी से नहीं बताइ। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया सावित्री पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।बता दे कि गौतम के पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी व उसकी माँ गले मे फसरी लगा आत्म हत्या कर ली।पिता एव माँ के मौत के बाद गौतम के दादी ने अपनी बहन की बेटी को घर पर बुला ली ताकि बच्चों का देख भाल हो सके।बता दे कि इस हत्या मामले में गौतम के नाना ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट