बिहार- बेतिया (मझौलिया)रामअवतार हजरा(70) वर्षीय को बीती रात्रि तेज हथियार से गला रेत कर हत्या की घटना घटित हुई है।बताया जाता है की रामअवतार हजरा सरिसवा बाजार से अपने घर लौट वापस रहा था।इसी बीच पूर्व से घात लगाये बैठे हमलावरों ने उसे रोक गला पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिये तथा शव को गढ़ी माई चेवर सरेह स्थित गन्ने के खेत मे फेक फरार ही हो गये।वही अहले सुबह जब शौच करने गये ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मझौलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये शदर अस्पताल बेतिया भेज दिया।ग्रामीण बताते है की मृतक सत्संगी था और सत्संग भवन का निर्माण अपने घर के बगल में अपनी जमीन में तकरीबन चार कठ्ठा में सत्संग भवन बनवाया था।मृतक pwd में जेलर के पद से पांच वर्ष पूर्व में सेवानिवृत हुये थे।इस सूचना को मिलते ही मृतक के इकलौते पुत्र चन्द्रमोहन,पत्नी पाना देवी सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।आसपास के लोग ढाढ़स बढ़ा रहे थे।वही मृतक की पत्नी के विलाप से सारा वातावरण गमगीन हो गया था।थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया की बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार