चन्दौली-क्राइम ब्रांच मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 स्थित रेलवे पुल के पास से दो व्यक्तियों को लगभग 6 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर उन्हें मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री वह संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत दोनों संयुक्त टीम मुगलसराय के आसपास आने-जाने वाहनों की जांच कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर गांजा लेकर मोटरसाइकिल से वाराणसी बेचने के लिए जा रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रेलवे पुल के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी तभी मोटरसाइकिल संख्या UP 67 U 6309 पर सवार दो व्यक्ति वाराणसी की तरफ जाते दिखे पुलिस ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होनें मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल ने इन्हें दौड़ा कर धर दबोचा। पुलिस ने जब इनके पास मौजूद झोलों की तलाशी ली तो उसमें 6 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया ।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक वीरेंद्र प्रताप सिंह व कृष्णा सिंह जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित हलआ गांव की निवासी बताए जाते हैं।
-सुनील विश्राम