बुलन्दशहर- उत्तर प्रदेश में बदमाशों पर पुलिस का कहर कम ही नहीं हो रहा।इसी के चलते पुलिस ने एक और पचास हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 50 हज़ार का इनामी अमित उर्फ कलवा ढेर हो गया ।जबकि अंधेरे के फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया । पालिका ठेकेदार, जगवीर हत्यकांड का मुख्य आरोपी है इनामी कलवा।
इस दौरान मृतक ठेकेदार से लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस ने बरामद की। इस इनामी बदमाश पर लूट, हत्या, डैकती जैसे डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है।पुलिस बैरियर को टक्कर मारकर भाग रहे थे स्विफ्ट कार सवार बदमाश। पुलिस और बदमाशों की यह मुठभेड़ बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के सिरोन्धन रोड पर हुई । सर्च ऑपरेशन जारी।