लखीमपुर,खीरी- थाना संपूर्णानगर से संबंधित धारा 302 /201 का वांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ अर्जुन पुत्र बुधिराम तिरुआ निवासी ग्राम विस्फटा थाना त्रिभुवन नई बस्ती टाउन जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र जो दिनांक 1-11-2015 को थाना स्थानीय क्षेत्र के ग्राम आजादनगर घोला में संजय कुमार पुत्र संतलाल निवासी आजादनगर,थाना संपूर्णानगर,खीरी, की हत्या कर फरार चल रहा था घटना के संबंध में दिनांक 3-11- 2015 को मृतक संजय के भाई दीपचंद्र पुत्र संतलाल निवासी आजादनगर घोला,थाना संपूर्णानगर द्वारा एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था उपरोक्त अभियोग में कल्लू उर्फ़ संजय का नाम प्रकाश में आया जो घटना के बाद से फरार चल रहा था तथा छुपकर हैदराबाद तेलंगाना में रह रहा था जिसे दि.2-4-2018 को थाना क्षेत्र बजॉरा हिल जिला हैदराबाद तेलंगाना राज से थाना संपूर्णानगर प्रभारी वृजलाल यादव मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर वहां से ट्रांजिट रिमांड न्यायालय श्रीमान मुख्य महानगरीय मजिस्ट्रेट हैदराबाद से प्राप्त कर जनपद खीरी लाया गया है जिसका आज चालान माननीय न्यायालय किया गया जिस पर पुलिस द्वारा 25,000 का इनाम घोषित था!उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक खीरी डॉ एस.चनप्पा द्वारा आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर के दी गई।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….