प्रयागराज/नैनी।स्मैक की तस्करी में लिप्त एक तस्करो को नैनी व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को उसके पास से स्मैक बरामद हुई है।डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त माफियाओ की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मामा भांजा जगदीश कुमार एसओजी प्रभारी संतोष सिंह की टीम के साथ संयुक्त रूप से रात्रि करीब साढ़े नौ बजे गश्त कर रहे थे तभी धनुवा के पास टीम ने एक ब्यक्ति रोका तो वे भागने लगे। इस पर उन्होंने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। तलाशी में पास से 180 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में तस्कर की पहचान बाराबंकी के जैतपुर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी मोहम्मद नफिश पुत्र अब्दुल के रूप में हुई।प्रभारी निरिक्षक के अनुशार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के बाद आज न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये आंकी गई गयी है।
20 लाख रूपये कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
