*सेल्समैन और घर से शराब बेचने वाले दंपती भी पकड़े गए।
आगरा- जहरीली शराब के मामले में ताजगंज, डौकी और शमसाबाद में मुकदमे दर्ज किए गए। इसके बाद पुलिस ने चौबीस घंटे तक छापामारी की।ताजगंज पुलिस ने देवरी रोड निवासी बच्चू सिंह, सेल्समैन कमलेश सिंह, ठेका मालिक सनुज बंसल को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि देवरी निवासी पप्पू की पत्नी किशनी अवैध शराब बेचती है। वह इरादत नगर के करौंधना निवासी दारा सिंह से शराब खरीदती है। दारा सिंह के रिश्तेदार दिगनेर निवासी बच्चू सिंह का फूलपुर तिराहा पर ठेका है। दारा सिंह इसी ठेके से अवैध अपमिश्रित शराब की सप्लाई करता है। देवरी में सनुज बंसल का देसी शराब का ठेका है। इस पर सेल्समैन कमलेश रहता है। यहां से भी अवैध शराब बेची जाती है। पुलिस ने तीनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए। किशनी अभी फरार है। डाैकी में जहरीली शराब से युवकों की मौत होने के बाद स्वजन ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। यहां चार मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें नामजद फतेहाबाद के वरीपुरा निवासी रामवीर, जितेंद्र, डौकी के कौलारा कला निवासी रामजीलाल, उसकी पत्नी इंद्रा देवी को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। जबकि डौकी के कुंडौल निवासी हेमंत, फतेहाबाद के वरीपुरा निवासी रामवीर, कौलारा कला निवासी गौतम सिंह परमार अभी फरार हैं। इनमें से रामवीर और हेमंत के शराब ठेके हैं। जितेंद्र सेल्समैन है। जबकि रामजीलाल और उसकी पत्नी इंद्रा देवी घर से अवैध शराब बेचते हैं। ये दोनों शराब ठेके से ही शराब लेते हैं। पुलिस अभी अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जहरीली शराब की ठेकों पर सप्लाई देने वालों की जानकारी कर रही है।
– योगेश पाठक आगरा