हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले शातिर 4 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके पास से अपहरण में प्रयुक्त कार मोबाइल तमंचे बरामद किए। पुलिस ने सहयोग करने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। जनपद में यह पहला ऐसा मामला है जब बदमाशों ने फिरौती के लिए किसी व्यापारी का अपहरण किया हो। पुलिस ने पहले व्यापारी को सकुशल मुक्त कराया और उसके बाद तमाम स्थानों पर दबिश डलवाई और रात्रि के समय मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। एसपी ने मीडिया के सामने ही एसओजी टीम व पुलिस को 25000 की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है। एसपी ने सिकंदराराऊ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसओ प्रवेश राणा, एसओजी प्रभारी गिरीश चंद और उनकी टीम की सराहना की है।