बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-रंजिस के चलते एक युबक को मारी गोली घायल अस्पताल में भर्ती गुरुवार रात 10 बजे जाहिद हुसैन पुत्र नियाज अहमद निवासी सोरहा अपने घर से खाना खाने के बाद बीड़ी खरीदने लिए घर से दुकान पर गया कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान से उसने बीड़ी माचिस खरीदी और वह बापस घर लौट रहा था तभी गली में घात लगाए बैठे लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी गोली उसके कन्धे के नीचे लगी गोली लगते ही जाहिद हुसैन बचाव बचाब की आवाज़ देकर चीख़ने लगा चीखने की आवाज़ से मोहल्ले के लोग इखट्टा हो गये और घायल में जाहिद को सम्भाला । फिर डायल 100 पुलिस को सूचना दी। तब तक गोली मारने बाले लोग मौके से फरार हो गये थे। घायल को पीआरबी थाने ले आई थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।और मौके पर पहुंच कर तहकीकात की मौके से पुलिस को 12 बोर का कारतूस का खाली खोखा बरामद हुआ ।आपको बता दें जानकारी के अनुसार जाहिद की नावालिग पुत्री की एक नवंबर को उस समय हत्या कर दी थी जब जाहिद और उसकी पत्नी चेहल्लुम का मेला देखने गए थे और पुत्री घर पर अकेली रह गई थी बापस आने पर बेहोशी हालत में मिली पुत्री को इलाज के लिए बरेली ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी उन्होंने गांव के दो लोगों को पुत्री को जहरीला पदार्थ खिला कर हत्या किए जाने की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था उसी घटना के बाद गांव में उनकी रंजिश चल रही है। घायल जाहिद हुसैन ने गांव के ही आविद पुत्र इकरार, आरिफ पुत्र इकरार, हनीफ पुत्र अब्दुल करीम, एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि बताया कि तीन लोगों के खिलाफ नाम दर्ज और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट