मुज़फ्फरनगर /मंसूरपुर – थाना मंसूरपुर पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर वाहन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़े । पकड़े गए तीनो शातिर बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो सैंट्रो कार, 9 मोटरसाइकिलें सहित एक स्कूटी , अवैध असलाह चाकू खोका कारतूस भी बरामद हुआ है।
जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम के हाथ बीती देर रात्रि वाहन चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसके चलते तीन शातिर वाहन चोरों को मय असलाह चोरी के वाहनों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला बीती देर रात्रि का है जब थाना मंसूरपुर पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम ने आलाधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था ।तभी पुलिस को एक वाहन पर तीन सवार युवक आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर बाईक सवार रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर करते हुए मैक डी के बराबर जंगल से भागने लगे जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा बन्दी करते हुए धर दबोचा और पूछताछ के लिए थाने ले आई।
जहां पकड़े गए तीनो के पास से अवैध असलाह, छुरी चाकू तमंचा कारतूस बरामद हुआ वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनो के कब्जे से दो सैंट्रो कार सहित चोरी की 9 मोटरसाइकिल सहित एक स्कूटी भी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आकिल पुत्र चाँद खां निवासी ग्राम खोकनी थाना खतौली मु नगर ,जावेद पुत्र लुकमान निवासी ग्राम खोकनी थाना खतौली मु नंगर, गुलशन अब्बास पुत्र मौ आमिर निवासी ग्राम चितोडा थाना जानसठ जनपद मु नगर बताएं हैं।
सीओ खतौली ने बताया की पकड़े गए तीनो शातिर बदमाश है और इनके खिलाफ जनपद में विभिन्न मामले दर्ज हैं।बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मंसूरपुर संजीव कुमार , वरिष्ठ उपनिरीक्षक वासिक , उपनिरीक्षक भुदयाल सिंह , उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित क्राईम ब्रांच टीम से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार , हैड कां हरेन्द्र कुमार , सोनू , अमित कुमार योगेन्द्र सिंह , थाना मंसूरपुर पुलिस टीम से मनोज कुमार , अनुज कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह