महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन पिंक

गौतम बुद्ध नगर- डॉ अजयपाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतम बुद्ध नगर के निर्देशानुसार श्रीमती प्रीतीवाला गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में जनपद गौतम बुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का आकलन करने हेतु ऐसे स्थान चिन्हित करने के लिए जहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । एक सप्ताह के लिए ऑपरेशन पिंक प्रारंभ किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जिसके परिपेक्ष में दोपहर 12:00 बजे पुलिस कार्यालय सेक्टर 14 ए नोएडा से टीमें रवाना की गई ।अभियान में 1 महिला निरीक्षक ,5 महिला उप निरीक्षक तथा 78 महिला आरक्षियों की कुल 21 टीमें बनाकर शहर के 50 प्रमुख स्थानों तथा देहात के 43 प्रमुख स्थानों पर सादा वस्त्रों में लगाया गया है। इस कार्य में इनके सहयोग हेतु 8 पीसीआर तथा 2 शक्ति मोबाइल को भी लगाया गया है ।उपरोक्त अभियान में पुलिस के साथ FXB इंडिया सुरक्षा चाइल्ड लाइन , सदरंग , सहभागी तथा चेतना स्वयंसेवी संगठन भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।