महाराष्ट्र में फर्जी कंपनी चलाकर करोड़ों की ठगी करने वाले भाई बहन बरेली से गिरफ्तार

बरेली। बरेली से महाराष्ट्र पुलिस ने फर्जी कंपनी चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर भाई बहन को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पकड़े गए आरोपितों ने डाटा एंट्री के बहाने करोड़ों रुपए की ठगी की है। मामला जिले के भोजीपुरा के गांव पड़री खालसा से जुड़ा है। इन दोनों भाई-बहन पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। महाराष्ट्र पुलिस इन दोनों की तलाश में काफी दिनों से लगी हुई थी। लोकेशन मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने बरेली पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इन दोनों पर एक करोड़ 27 लाख 52 हजार की धोखाधड़ी की। थाना भोजीपुरा के गांव पड़री खालसा के अनिल गंगवार व उसकी बहन प्रीति गंगवार पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी बसंत बिहार थाना इज्जतनगर बरेली महाराष्ट्र के जनपद बुलडाणा के थाना क्षेत्र मे रहकर एक फर्जी कंपनी का संचालन करते थे। कंपनियों के डाटा एंट्री के बहाने कंपनियों से करोड़ों रुपए की हेराफेरी करते थे। धोखाधड़ी की शिकार कंपनी ने जनपद बुलडाणा के थाना मेहकर मे धोखाधड़ी की रिपोर्ट अनिल गंगवार व उसकी बहन प्रीति गंगवार के विरुद्ध दर्ज कराई थी। महाराष्ट्र के थाना मेहकर पुलिस ने बुधवार को भोजीपुरा एसएचओ मनोज कुमार को मामले से अवगत कराया। एसएचओ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को अवगत कराया। भोजीपुरा पुलिस अफसरों के निर्देश पर महाराष्ट्र पुलिस के साथ अनिल गंगवार को पड़री खालसा स्थित उसके घर से व अनिल की बहन प्रीति को इज्जतनगर के बसंत बिहार स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इनके कब्जे से छह डेबिड कार्ड, चार पैन कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, एक आधार कार्ड, पच्चीस सौ रुपये बरामद हुए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके खिलाफ तेलंगाना के थाना व जिला पेड़ापल्ली मे अपराध संख्या 236/19 धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज है। वहां भी इसी तरह धोखाधड़ी करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम मे भोजीपुरा से एसआई अबधेश कुमार, सिपाही राहुल कुमार, महाराष्ट्र से एस आई सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।