फर्जी तरीके से इलाज का पैसा बचाने के लिये जीवित व्यक्ति को बताया मृत: 6 आरोपियो को भेजा जेल

मध्यप्रदेश/ रीवा – फर्जी तरीके से इलाज का पैसा बचाने के लिये जीवित व्यक्ति को मृत बता दिया इसी के चलते पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

जानकारी के अनुसार सुशान्त सक्सेना पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन एवं कमलेश कुमार खरपूसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज, एस के निगम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मऊगंज के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मऊगंज अनूप सिंह ठाकुर ,स.उ.नि रामप्रकाश पाण्डेय, द्वारा मृतक मुन्नालाल साकेत पिता मंगल साकेत उम्र. 50 वर्ष ग्राम खर्रा टोला मउगंज के सीढ़ी से गिरकर घायल होने से ईलाज हेतु एस.जी.एम.एच रीवा मे भर्ती कराया गया था जिसका इलाज का पैसा बचाने के लिये सुखराज साकेत के नाम पर दीनदयाल अत्योदय उपचार कार्ड को दिखाते हुए सुखराज साकेत के नाम से भर्ती करा कर ईलाज कराते रहे जब ईलाज के दौरान दिनांक 5/9/18 को मृत्यु हो गई जिसकी जाँच प्रथम दृष्टया चौकी एस.जी.एम.एच की जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मउगंज भेजी गई थी मउगंज पुलिस ने जाँच पर पाया कि जिस व्यक्ति (सुखराज साकेत) को मृत बताया गया है वह जीवित है जबकि मृत व्यक्ति मुन्नालाल साकेत है जो सुखराज का समधी है । जिसके परिजनो द्वारा ईलाज का पैसा बचाने के लिये फर्जी तरीके गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर ईलाज कराया गया जिनके विरुद्ध थाना मउगंज मे अपराध धारा 419,420,120बी ता. हि. का पंजीबध्द कर विवेचना की गई जिसमे आरोपी 1- इन्द्रजीत साकेत पिता मोतीलाल साकेत निवासी माजन थाना गढ़ 2-राजेन्द्र साकेत पिता रामगोपाल साकेत निवासी कलबारी थाना गढ़ 3- सुखराज साकेत पिता छोटेलाल साकेत उम्र. 50 वर्ष निवासी मउगंज 4- संदीप साकेत पिता सुखराज साकेत निवासी मउगंज , 5-पप्पू साकेत पिता मुन्नालाल साकेत निवासी मऊगंज 6-बबलू साकेत पिता मुन्नालाल साकेत निवासी मउगंज को मामले के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है । उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, स.उ.नि आर. पी पाण्डेय, प्र.आर. 786 गुलजार रावत, आर. 383 अनिल विश्वकर्मा , आर. 673 रामजी पनिका, आर. 1100 विकाश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *