फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार करके 600 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस की घेराबंदी के दौरान तस्करों का तीसरा साथी फरार हो गया। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में दबिश दे रही है। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65 लाख रुपये बताई गई है। मंगलवार की देर रात फरीदपुर इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह की टीम बुखारा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने इशारा करके रोकने की कोशिश की। बाइक सवार तेज गति से बाइक दौड़ाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि उनका एक साथी बाइक से कूदकर भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए दोनों बाइक सवारों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम फरीदपुर के नई बस्ती लाइनपार मठिया निवासी इकरार, मोहम्मद जिलानी बताया। जबकि फरार तस्कर का नाम नादिर बताया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 600 ग्राम स्मैक, एक बाइक, 1000 का कैश एवं दो मोबाइल बरामद किए। फरीदपुर इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया बरामद की गयी स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65 लाख बताई गई है। पुलिस टीम को तीसरे आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार, अर्जुन सिंह, सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल शक्ति सिंह शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव