प्रेमी के साथ सिटी फॉरेस्ट आई लड़की को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व वीडियो बनाने के मामले में पांच गिरफ्तार

*पीड़िता की पहचान करने की कोशिश में लगी है कोतवाली पुलिस

*सदर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हमीरपुर – 3 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट में एक वयस्क लड़का और लड़की मौजूद थे । तभी आस पड़ोस के व्यक्तियों द्वारा वहां पहुंचकर उनके साथ मारपीट करते हुए लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई तथा उसका वीडियो बनाकर उनसे पैसे की मांग की जा रही थी। इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए एवं महिला अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने वीडियो के माध्यम सेi आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इस मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने आज पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि 16 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे सिटी फॉरेस्ट के जंगल में एक वयस्क लड़का और लड़की मौजूद थे तभी कन्हैया पुत्र राजेश शर्मा निवासी गौरा देवी थाना कोतवाली नगर जनपद हमीरपुर अरविंद निषाद पुत्र मनीराम निवासी गौरा देवी प्रीतम कश्यप पुत्र मुन्ना लाल निवासी गौरा देवी साजन पुत्र राम प्रसाद निवासी गौरा देवी फजल मोहम्मद पुत्र शकील अहमद निवासी कालपी चौराहा आदि लोगों द्वारा वहां पहुंचकर उनके साथ मारपीट करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया हुआ उनका वीडियो बनाया वीडियो बनाने के बाद उक्त लोग लड़का लड़की से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐठना चाहते थे एसपी ने बताया कि इस मामले में घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 244 /22 धारा 354 ख 386, 147, 323, 504 ,506 आईपीसी 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने उपरोक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है उन्होंने कहा कि इस संबंध में उक्त महिला की पहचान का निरंतर प्रयास किया जा रहा है अगर महिला की तरफ से कोई तहरीर कोतवाली में दी जाती है तो उसके अनुसार मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने कहा कि वीडियो में एक और अभियुक्त लखन खंगार पुत्र राजू खंगार निवासी गौरा देवी कोतवाली सदर हमीरपुर की पहचान की गई है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि सिटी फॉरेस्ट में हुए इस कांड की वजह से पुलिस की छवि खराब हुई थी। राज्य महिला आयोग एवं पुलिस के डीजीपी ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।