बरेली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने गुरुवार को सुभाषनगर इलाके में मौके से पुलिस ने एक युवक के पास से दो थैलों में करीब 28 कच्छुओं को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इन कछुओं को कई तरह की दवाओं में इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी कछुओं बरामद कर आरोपी पर वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सुभाषनगर के आंवला बस अड्डे पर कुछ लोग कछुओं की तस्करी करने वाले है। सूचना पर सुभाषनगर पुलिस पहुंची और मौके से भोजीपुरा के कंचनपुर के रहने वाले रिंकू को दो थैलों में कछुओं के ले जाते पकड़ लिया। मगर पुलिस की सूचना मिलते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस अब उन तस्करों की तलाश में जुटी है जो इन कछुओं को खरीदने वाले थे। पुलिस ने जब रिंकू से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इनकी तस्करी नहीं कर रहा था। बल्कि वह इन्हें अपने घर खाने के लिए ले जा रहा था। मगर पुलिस को इतनी ज्यादा संख्या में कछुओं को खाने की बात कुछ हजम नहीं हो रही थी। काफी देर तक उससे पूछताछ की गई। सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यह भी बताया कि इन कछुओं की मांग सांस के मरीज ज्यादा करते है। क्योंकि इनसे बनाई हुई दवाएं सांस के मरीजों के लिए बेहद फायदा करती है। जिसकी वजह से मार्केट में कछुओं की मांग ज्यादा है। चोरी छिपे लोग अभी भी कछुओं की तस्करी कर रहे है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव