बिरनो गाजीपुर- बिरनो थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने सोमवार की साम 4 बजे नियाव पुलिया के पास से 25 हजार का इनामिया विकास खरवार को गिरफ्तार कर लिया। विकास जंगीपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव का निवासी है।थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखविर से सूचना मिली कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नियाव पुलिया के पास विकास अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है।पुलिस ने फौरी दिखाते हुए घेराबंदी किया तो विकास भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।विकास जरायम की दुनिया मे 5 वर्ष पहले कदम रखा।उसके विरुद्ध कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाही गांव के ग्रामप्रधान जयप्रकाश राम की हत्या ,अमेठी जिले के पर्वतपुर गांव निवासी धर्मेद्र सिंह की हत्या के साथ साथ आधा दर्जन अभ्युक्त में विकास फरार चल रहा था।पुलिस कप्तान ने 6 माह पूर्व विकास पर 25 हजार का इनाम घोषित किया।था।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर