ग़ाज़ियाबाद-पत्रकार अनुज चौधरी पर हमला करने बालों की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकार संगठनों की मेहनत रंग लाई आज पत्रकार पर हमला करने बाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 8 अप्रैल को हुए पत्रकार अनुज चौधरी पर कातिलाना हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया । बदमाशो ने जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की कई टीमो ने मिलकर 5 बदमाशो को मय अससह और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल के साथ मुड़भेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है । बीती रात हुई मुड़भेड़ में एक बदमाश और इंस्पेक्टर सिहानीगेट को लगी थी गोली जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार का लिया जायेगा। ग़ाज़ियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है।