कोंच(जालौन) – यहां जवाहर नगर स्थित बीच बाजार में बिजली की दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी पर पडोसी युबक द्वारा तेजाब डाल देने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया मिली जानकारी में नगर के मुहल्ला जवाहर नगर में हेमेन्द्र अग्रवाल पुत्र रामबाबू अग्रवाल की बीच बाजार में बिजली की बड़ी दुकान है इस दुकान पर रोज की भाँति कर्मचारी भानु प्रताप वर्मा पुत्र भंवर सिंह निबासी ग्राम तूमरा कूलर लगा रहा था तभी दोपहर 2 बजे के आस पास पडोसी युबक दीपक तिवारी पुत्र विहारी तिवारी दुकान पर आया और अपने हाँथ में तेजाब की बोतल लेकर खड़ा हो गया और काम कर रहे भानु प्रताप पर अचानक तेजाब डालकर फरार हो गया तेजाब उसके आखों पर मुंह पर गले और पीठ पर गिर गया तेजाब गिरने से घवराये भानु प्रताप ने यह घटना की जानकारी मालिक को दी और आनन फानन में नजदीकी डॉक्टर जैन के हॉस्पिटल में ले गए और उसका उपचार कराया इस तेजाब डाले जाने की घटना को सुनकर प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा भारी पुलिस फ़ोर्स जे साथ घटना स्थल और हॉस्पिटल पहुंचे और पीड़िता से घटना के वाबत जानकारी ली और पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दी है वहीं आरोपी युबक की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन