बिहार- वैशाली जिले के घटारो की रहने वाली छात्रा अपने भाई के साथ दवा लेकर बाइक से लौट रही थी।हाजीपुर से अपने घर घटारो लौटने के क्रम में छात्रा की दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्रा की जून में शादी होने वाली है। प्रथमदृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।घटना हाजीपुर को लालगंज से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित मनुआ चौक के पास उसे गोली मारी गई। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ दिन बाद ही सोनी की शादी होने वाली थी। उसका रिश्ता तय हो गया था घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मनुआ में हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया है। ।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री थी। घटना मंगलवार की शाम के बाद हुई जब छात्रा सोनी कुमारी अपने भाई के साथ बाइक से हाजीपुर की ओर से अपने घर घटारो जा रही थी।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार