बरेली। थाना इज्जतनगर में जायदाद को लेकर सोमवार की आधी रात में नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना थाना इज्जतनगर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के आलोकनगर में रहने वाले शिवकांत नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। उनका अपने छोटे भाई अविनाश बाल्मीकि से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। शिवकांत बाल्मीकि अपना मकान बनवा रहे हैं। जिसमें उनका छोटा भाई समस्याएं उत्पन्न कर रहा था। जिससे दोनों भाइयों में कई दिनों से गाली गलौज व मारपीट हो रही थी। सोमवार की आधी रात को नाराज शिवकांत बाल्मीकि ने अपने साले कमल और विक्की के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद से सभी आरोपी फरार हो गए। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी जब मोहल्ले वालों को हुई तो उन्होंने थाना इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना इज्जतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई। इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा ने बताया कि परिवार वालों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव