आजमगढ़ -जिले में चार दिन पूर्व छात्र बृजेश की निर्मम हत्या में ऑनर किलिंग के चलते मुकदमा दर्ज किया था, वहीं पुलिस की तफ्तीश में आज सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी शादिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, दो बोतल और मृतक का मोबाइल प्रेमिका के पास से बरामद किया। पुलिस ने दावा किया है कि प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी बृजेश से छुटकारा पाने के लिए अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में 9 अप्रैल को गांव के सिवान में एक जला हुआ शव मिला था। शव की शिनाख्त पुलिस ने गांव के ही बी.फार्मा के छात्र बृजेश के रूप की। मृतक बृजेश को हथौड़ी से प्रहार कर हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल से जलाया भी गया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रेमिका सुशीला यादव के पिता व दो भाईयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस की छानबीन में जो सच सामने आया वह चैकाने वाला था क्योंकि हत्यारा कोई और नही बल्कि खुद प्रेमिका सुशीला व उसका नया दूसरा प्रेमी शादिक था।पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमिका सुशीला का बृजेश यादव के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। इसी बीच सुशीला को शादिक से भी प्रेम हो गया। यह बात बृजेश को नागवार लगी और उसने इसका विरोध किया। वह उसका कुछ अश्लील फोटो भी रखा था जिसको लेकर वह सुशीला को ब्लैकमेल भी करने लगा। जिसके बाद दूसरे नये प्रेमी शादिक और सुशीला ने बृजेश की हत्या की साजिश रची। प्रेमिका उसे मिलने के बहाने सिवान में बुलाया और दोनों ने मिलकर बृजेश की हत्या करने के बाद शिनाख्त छुपाने के लिए पेट्रोल से उसे जला दिया। वही आरोपी प्रेमिका सुशीला का कहना है कि बृजेश उसकी कुछ अश्लील फोटो रखा था और उसे बराबर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था यह बात जब उसने अपने नये प्रेमी शादिक को बतायी तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़