लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (जिला कारागार) में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां जेल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग होने की सूचना आई। पता चला कि चित्रकूट जिला जेल के हाई सिक्योरटी बैरंक में गोलियां चली हैं। इस गोलीकांड में तीन लोगों के मौत की खबर है। मौके पर जिले के तमाम आलाधिकारी पहुंच गए और जांच में जुटे रहे। उधर जेल में शूटआउट की खबर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार जेल में निरुद्ध अंशुल दीक्षित नामक बंदी को कहीं से कट्टा मिल गया। इसके बाद उसने यहां बंद मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर गोली चला दी। हमले में दोनों की मौत हो गई। मुकीम काला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश बताया जा रहा है। वहीं जवाबी कार्रवाई में अंशुल दीक्षित को पुलिस ने मार गिराया है। घटना की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं।
चित्रकूट जेल में शूटआउट से हड़कंप: पश्चिमी यूपी के कुख्यात मुकीम काला सहित 3 की मौत
