बिहार- पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम थाने के रहई गाँव निवासी एक 35 वर्षीय गरीब मजदूर रामइकबाल साव को अपराधियो ने सिर में गोली मार हत्या कर शव को दुल्हिन बाजार थाने क्षेत्र के ऐंखाव गांव के बधार में फेंक दिया ।इस घटना के सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडल अस्पताल में पालीगंज भेज दिया ।पुलिस अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध मामले दर्ज कर इस घटना जाँच में जुटी है । जानकारी के अनुसार मजदूर का करने वाले रामइकबाल साव कल सुबह अपने घर से प्रतिदिन की भांति मजदूरी का काम करने गया हुआ था ।लेकिन वह देर रात तक घर नही लौटा ।सुबह उसकी परिजनों को उसकी हत्या कर शव ऐंखाव गांव के बधार फेंकी हुई होने की सूचना मिली ।उसके बाद परिजनों ने जाकर देखा तो उसकी शिनाख्त किया।इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दिया ।परिजनों ने किसी से दुश्मनी या आपसी रंजिश बात होने से इनकार किया है ।पुलिस अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस हत्या की गुथी सुलझाने में जुटी है ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार