मध्यप्रदेश/उमरिया- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहॉ के टेगरा टोला में खेत पर गयी विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले की लिखित शिकायत पीड़िता ने सम्बन्धित कोतवाली पुलिस से की है,पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध 376,323,506 का मामला पंजीबद्ध कर कुछ ही घण्टे में आरोपी की गिरफ्तारी की है।बताया जाता है कि पीड़िता सोमवार की शाम 5 बजे अपने घर के पीछे लगे गेंहू के खेत गयी थी,वही बेर के पेड़ से बेर तोड़कर खा रही थी,उसी दौरान स्थानीय आरोपी संदीप पिता दादू राम बैगा उम्र 20 वर्ष पहुंच गया,और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा,इस दौरान पीड़िता ने विरोध किया तो उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी।घटना के बाद मामले की शिकायत 26 वर्षीय पीड़िता ने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों की मदद से इसकी विधिवत शिकायत पीड़िता ने सम्बन्धित पुलिस को दी है।दुष्कर्म जैसे गम्भीर मामले पर पुलिस ने ततपरता बरतते हुवे मामले में शामिल आरोपी को कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार किया है।