शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के एक गांव में खेत के मेड़ के विवाद में सौतेले भाइयों ने भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थाना क्षेत्र शीशगढ़ के गांव नरसुआ मे पातीराम और उसके सौतेले भाइयों मे पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी बुलाई जा चुकी है, लेकिन विवाद का हल नहीं निकल पाया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पातीराम को सूचना मिली कि उसके सौतेला भाई डोरीलाल, खेमकरण, अजय, दिवेश उसके खेत की मेड़ काट रहे हैं। इसके बाद पातीराम अपने खेत पर पहुंचा और मेड़ काटने का विरोध करने लगा। इसके बाद चारों सौतेले भाइयों ने पातीराम को अकेला देखकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से उसके चारों सौतेले भाई मौके से फरार हो गए। जब गांव में जब लोग उधर से गुजरे तो उन्हें पातीराम का शव खेत की मेड़ के पास पड़ा था। गांव वालों ने पातीराम के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मोतीराम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव