कानपुर – ट्रेन में लूटपाट करने की फिराक में छिपे शातिर अपराधी सागर को सेंट्रल स्टेशन के पास जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने रविवार रात पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, एक जिंदा कारतूस, कारतूस का खोखा व डेढ़ लाख रूपये की ज्वैलरी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि सागर ने गिरफ्तारी से बचने को फाय¨रग की।
सेवाग्राम कालोनी कच्ची बस्ती गोविंद नगर निवासी सागर एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। आरोप है कि इस दौरान वह लगातार अपराध को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ ट्रेन में डकैती, लूट व चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि एसआइ राजकुमार बाल्मीकि, अमित पांडेय सिपाही राजेश, आरपीएफ के सिपाही रामसजीवन गश्त पर थे। इस बीच उन्हें पता चला कि अपराधी सागर वहां मौजूद है। पुलिसकर्मियों ने उसे घेरने की कोशिश की तभी सागर ने फाय¨रग की। सागर तमंचे में दूसरा कारतूस लोड कर रहा था तभी उसे दबोच लिया गया।
सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से सियालदह से कानपुर आ रहीं सुप्रिया का पर्स ट्रेन में छूट गया। जब वे स्टेशन के बाहर आ गई तो उन्हें याद आया, लेकिन प्लेटफार्म पर पहुंचीं तो ट्रेन जा चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन में चल रहे जीआरपी सिपाही रामू सिंह, अमित और नरेंद्र सिंह को सूचना दी गई। उन्होंने पर्स लेकर वापस लौटाया।
रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत