Breaking News

एसआईटी टीम मनीष हत्याकांड की जांच करने पहुंची गोरखपुर

गोरखपुर। रामगढ़ताल थाने के समीप स्थित होटल कृष्णा पैलेस पहुंची कानपुर से एसआईटी टीम जहां पुलिस के ऊपर आरोप लग रहे हैं की पुलिस की मार से मनीष गुप्ता की मौत हुई एसआईटी टीम जांच कर सत्यता को निकालने की कोशिश करेगी कि मनीष गुप्ता की मौत पुलिस के मारने पीटने से हुई या पुलिस द्वारा धक्का देने से गिरकर मौत हुई या पुलिस को देख कर मनीष को गिरने से हुई जांच होने के बाद ही पर्दा उठेगा की मौत किन कारणों से हुई।कानपुर से गोरखपुर दोस्तों संग घुमने आए प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता मौत कांड में गोरखपुर से कानपुर केस ट्रांसफर होने के 24 घंटे के भीतर ही एसआईटी कानपुर की टीम ने यहां गोरखपुर में धावा बोल दिया। तड़के सुबह कानपुर से रवाना हुई टीम शाम 4 बजे गोरखपुर में रामगढ़ताल थाने के समीप स्थित होटल कृष्णा पैलेस पहुंची, जहां मनीष गुप्ता की मौत हुई थी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची एसआईटी टीम ने सबसे पहले होटल से ही घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी है।
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि मनीष हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। टीम गोरखपुर पहुंच चुकी है। एसआईटी के अध्यक्ष एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी हैं। जबकि डीसीपी साउथ रवीना त्यागी भी टीम की सदस्यों में शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर पहुंचने वाली टीम में कानपुर एडिशनल डीसीपी साउथ रवीना त्यागी को भी सदस्य चुना गया है। एडिशनल डीसीपी वेस्ट बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस हत्याकांड के मुख्य विवेचना अधिकारी हैं। इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के दो पुलिस अधिकारी भी इस मामले के सह विवेचक हैं।
फिलहाल एसआईटी तारामंडल रोड स्थित होटल कृष्णा पैलेस पर जांच पड़ताल कर रही है। टीम के साथ यहां सीओ कैंट, रामगढ़ताल पुलिस और एडिशनल एसपी भी शामिल हैं। एसआईटी टीम पहुंचते ही होटल कृष्णा पैलेस पर काफी भीड़ जमा हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *