वीरप्पन की फिल्म देखकर बनाया गैंग, पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

बरेली। कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की फिल्मों को देखकर वीरप्पन गैंग बना डाला और खुद भी अपना नाम वीरप्पन रख लिया। मंगलवार की देर रात जब पुलिस ने इस गैंग को पकड़ कर सरगना ने इसका खुलासा किया। गैंग के पास चोरी का काफी सामान पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। शहर के किला चौकी इंचार्ज मंगलवार की देर रात गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान सत्य प्रकाश पार्क के पास दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े मिले। पुलिस को देखकर वह भागने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और थाने में लाकर पूछताछ की पूछताछ और तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक एक मोबाइल मिला। पूछताछ में पता चला कि दोनों मोबाइल चोरी के है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आसिफ उर्फ वीरप्पन बताया और दूसरे ने सलीम निवासी स्वालेनगर पता बताया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह चोरी करते है। साथ ही उनके घर में दो अन्य सदस्य भी है। पकड़ा गया वीरप्पन गैंग का सरगना है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो लैटपटॉप और एक एलईडी बरामद की है। उन्होंने बताया कि स्वालेनगर में रहने वाले साबेज के घर से दो लैपटॉप, लीचीबाग निवासी शाकिर के घर से दो मोबाइल और आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के घर से एलईडी चुराई थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि गैंग के दो सदस्यों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आसिफ उर्फ वीरप्पन अपन बेहद शातिर है। वह चंदन तस्कर वीरप्पन से खासा प्रभावित है। उसने बताया कि उसने फिल्म से प्रभावित होकर बचपन में ही अपना नाम वीरप्पन रख लिया था। वह वीरप्पन पर बनाई गई फिल्म देखता था इसके बाद उसने इसी नाम से अपना गैंग बनाया और चोरिया करने लगा
वह अक्सर वीरप्पन पर बनाई गईं फिल्में देखता था। इसके बाद उसने इसी नाम से अपना गैंग बनाया और फिर चोरियां करने लगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।