मुजफ्फरनगर – पुलिस और बदमाशो के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गयी। चैकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागे बदमाश पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गुलफाम पुत्र इन्तेजार गोली लगने से घायल हो गया जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलो के रास्ते से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताया जा रहा है कि फरार बदमाश की तलाश में जंगलों में पुलिस की कॉन्बिंग जारी है।पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक वैगनआर कार एक तमंचा व कारतूस और मोबाइल बरामद किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ए टू जेड रोड की घटना बतायीं जा रही है।