Breaking News

पति ने पत्नी की चाकू से काट दी गर्दन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर आठ निवासी जाहिद हुसैन ने अपनी दूसरी पत्नी नसरीन का चाकू से गला काट दिया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर घायल महिला को कराया अस्पताल भर्ती। पुलिस ने बताया घटना रात करीब 11 बजे की है पुलिस को सुबह पांच बजे सूचना मिली तो मौके थाना प्रभारी पहुँच गये देखा तो महिला तड़प रही थी।उससे तत्काल इलाज के लिये पास के ही अस्पताल भेजा।और पति जाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है जाहिद हुसैन की यह दूसरी शादी थाना शीशगढ़ के मोहल्ला गढ़ी से 2 महीने पहले हुई थी। पति जाहिद हुसैन स्मैक के नशे का आदी है। इससे पहले भी वह पहली पत्नी को तलाक दे चुका है। उसके दो लड़की भी है नाम रिषबा और अनीशा है।उन्ही बच्चों को लेकर रविवार की रात 11 बजे पति पत्नी में विवाद हो गया पत्नी कह रही थी कि मैं इन दोनों बच्चों को नही पाल सकती आप अपने आप देख भाल करो इस बात पर झगड़ा बढ़ गया और ग़ुस्से में पति ने चाकू उठाकर गले पर बार कर दिया जिससे उसकी गर्दन कट गई।रात परिजन उसे इलाज के लिए पास के प्राइवेट अस्पताल ले गये उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया तो वह जिला अस्पताल ले गये वहाँ के डॉक्टरों ने कहा कि सी एच सी से रैफर करा कर लाओ तो वह घर ले आये। सुबह पांच बजे पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी पहुँच गये उन्होंने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिये सीएचसी भिजवाया और इसके पति को गिरफ्तार कर थाने ले आये। घायल महिला को सी एच सी से जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।ख़बर लिखे जाने तक महिला के परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।पति पुलिस की हिरासत में है। थाना प्रभारी नहीं बताया सुबह सूचना मिली मौके पर पहुंचे देखा तो महिला तड़प रही थी उसे तत्काल इलाज के लिए भिजवाया और पति को गिरफ्तार किया कर लिया। बच्चों के लेकर दोनों में विवाद हुआ है।पति नशा करता है।महिला के परिजनों ने अभी तहरीर नही दी है। तहरीर के आधर पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *