हरगाँव (सीतापुर)- स्थानीय थाना क्षेत्र के लहरपुर हरगाँव मार्ग पर गैस एजेंसी के एक डिलीवरी मैन से एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारों ने लोहे की राड से हमला कर उसे घायल करते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये गैस एजेंसी मालिक सुनील गुप्ता के अनुसार बैग में 54400/-रु0थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करके पास के स्कूल जाग्रति इण्टर नेशनल स्कूल में लगे सीसी टीवी कैमरे की भी जांच की।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत लहरपुर हरगाँव मार्ग ग्राम तुर्तीपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण गैस एजेंसी के गोदाम पर , गैस एजेन्सी के केंद्र सुपौली थाना तम्बौर से डिलिवरी देकर डिलीवरी मैन दिलीप कश्यप पुत्र रामगोपाल कश्यप खाली गैस सिलेंडर गोदाम पर जमा करके अपनी मोटरसाइकिल से हरगांव लक्ष्मी नारायण गैस एजेंसी पर सुपौली केन्द्र का 54400/-रु0 एक बैग से लेकर जमा करने के लिए आ रहा था ।तभी गैस गोदाम के बाहर मेन रोड पर पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उस पर लोहे की राड से हमला कर उसे मोटरसाइकिल से गिरा दिया और बैग लूट कर भाग गए।सूचना पाकर पहुंची हरगांव थाने की पुलिस ने बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा पास के स्कूल जाग्रति इण्टरनेशनल स्कूल में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज भी चेक किया। फुटेज में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों की तस्वीर कुछ धुंधली आने से उनकी पहचान नहीं हो पायी।इस सन्दर्भ में वार्ता करने पर प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि बहुत जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…