Breaking News

ट्रक चालक का मिला शव हत्या की आशंका

कछवांरोड – ठठरा गांव (मिर्जामुराद) में शनिवार की दोपहर गांव में जाने वाले मार्ग पर झाड़ी में चालक का शव देख ग्रामीणों भीड़ मच गई सुचना पर पहुँची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला की युवक ट्रक चालक है और उसका ट्रक भी रोड किनारे खड़ी है।जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या (u.p.53.d.p.t.7764) का चालक अशोक कुमार यादव निवासी ग्राम तेदुइ गौरीबाजार देवरिया उम्र (26) वर्ष अपने सहचालक उमेश्वर लाल निवासी मकदुमपुर थाना लालगंज जिला बस्ती के साथ आ रहा था सहचालक ने बताया की रात में हम सभी लोग बाबतपुर से आते समय रास्ते में मुर्गे का चिकन खरीदा और एक ही मालिक की दूसरी गाड़ी संख्या(up.53.c.t.9861) का चालक बंका निवासी गुरमिया कुशीनगर व खलासी विनोद ने भी साथ में चिकन लिया और दोनों लोगो का अलग अलग बना जब रोटी बनाने की बात आई तो दूसरे गाड़ी के खलासी विनोद ने बताया की रोटी हम बनाकर देते है जिसके बाद रोटी दिया और अशोक ने रोटी खाया उसके बाद कछवांरोड पहुचने पर अशोक ने बताया की पेट में दर्द है और गाड़ी रोककर उत्तर गया थोड़ी देर बाद पता नही चला और मैं गाड़ी खड़ी कर खोजने लगा साथ ही गोरखपुर निवासी मालिक उमेश्वर जायसवाल को दिया।तब तक शनिवार की दोपहर में पता चला की चालक की लाश झाड़ी में पड़ी है। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शरू की तो पता चला की रोटी बनाकर खिलाने वाला खलासी विनोद दोनों गाडियो से लगभग 95 हजार रुपया भी गायब भी गायब वही दूसरे के चालक बंका ने पूछताछ में बताया की मेरा मन नही था जिसके कारण रोटी नही खाया।जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की रोटी में ही कोई जहर मिलाकर देने के बाद मृतक चालक को फेक दिया गया । ट्रक चालक गोरखपुर से बालू उतार कर बालू लादने डेहरी जा रहा था।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *